उम्मीद है कि दोनों देश… भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर UN का बयान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UN On Indo-Pak Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है और सीमा पर शांति है. भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई ने कुछ ही समय में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. आखिरकार पाकिस्‍तान के मिन्‍नत करने पर दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ. अब भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता की ओर से बयान जारी किया है. प्रवक्ता एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि उम्मीद है दोनों देश इस अवसर का लंबित मुद्दों से निपटने के लिए इस्तेमाल करेंगे.

उम्मीद है कायम रहेगा सीजफायर- UN

भारत-पाक सीजफायर पर यूएन महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि हम बेहतर स्थिति में हैं. प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति बरकरार है. मुझे लगता है कि हम पहले के तुलना में अभी बेहतर स्थिति में हैं. उम्मीद है कि ये समझौता कायम रहेगा. हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश  इस मौके का इस्तेमाल अपने कई आपसी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए करेंगे.’’

इस तरह हुआ सीजफायर

मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था. पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमला किया है. हालांकि, भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से पाकिस्तान के सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया.

इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और रडार स्थलों सहित कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. भारत के कार्रवाई से डरा पाकिस्‍तान पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और शांति की भीख मांगने लगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर समझौता हुआ.

ये भी पढ़ें :- पानीपत: पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकियों को भेजता था जानकारी

 

 

Latest News

FY27-28 तक बढ़कर 25-30 गीगावाट हो जाएगी भारत में स्टोरेज-बैक्ड रिन्यूएबल एनर्जी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी: Report

क्रिसिल रेटिंग्स (CRISIL Ratings) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्टोरेज-बैक्ड रिन्यूएबल एनर्जी (Storage-Backed Renewable Energy)...

More Articles Like This

Exit mobile version