Weather Forecast: उत्तर भारत के बड़े हिस्सें में इस समय ठंड का मौसम बना हुआ है, जिससे मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले 48 घंटे के दौरान सुबह के समय दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 01 जनवरी 2026 तक घना कोहरा पड़ने के आसार हैं.
इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी तक सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तरी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड में 3 जनवरी 2026 तक घना कोहरा पड़ सकता है. ऐसे में इन राज्यों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
हिसार में सबसे कम तापमान
वहीं, भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.1°C हिसार (हरियाणा) में दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में तापमान 5°-10°C की रेंज में दर्ज किया जा रहा है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
30 दिसंबर से 02 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुज़फ़्फ़राबाद में हल्की/मध्यम बारिश/बर्फ़बारी होने की बहुत ज़्यादा संभावना है और 30 दिसंबर से 02 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश के साथ बर्फ़बारी हो सकती है. 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान में और 01 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30-31 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ गरज और बिजली चमकने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का कैसा रहेगा मौसम
इसके अलावा, बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां अगले 24 घंटे के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21°C से 23°C और 7°C से 9°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय हवा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने की संभावना है, जिसकी गति 15 किमी प्रति घंटे से कम रहेगी.
वहीं, बुधवार को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23°C से 25°C और 7°C से 9°C के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
इसे भी पढें:-नित्य सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से बड़े से बड़े कार्यो में मिलती है सफलता: दिव्य मोरारी बापू