अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले बनें बल्‍लेबाज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाडते हुए सबसे तेज 28 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

कोहली न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज की शुरुआत से पहले इस मुकाम को हासिल करने से महज 25 रन से दूर थे. कोहली ने रविवार को अपनी 623वीं पारी में यह कारनामा किया. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए थे.

कुमार संगकारा को भी छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने अपना 309वां वनडे खेलते हुए 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आदित्य अशोक के खिलाफ चौका लगाकर 28 हजार रन के आंकड़े को पार किया. इसी के साथ कोहली श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछाड़कर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.

विराट कोहली इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे मैच में 74* रन बनाए थे, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135, 102 और 65* रन की पारी खेली. कोहली ने दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में 131 और 77 रन बनाकर साल 2025 का शानदार अंत किया था.

बीसीए स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए. मेहमान टीम को डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 21.4 ओवर में 117 रन की साझेदारी की. निकोल्स 69 गेंदों में 8 चौकों के साथ 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कॉनवे ने 67 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 56 रन की पारी खेली.

डेरिल मिचेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 239 के स्कोर तक पहुंचाया. मिचेल 71 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों के साथ 84 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्रिस्चियन क्लार्क ने 24 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा, कुलदीप यादव ने 1 विकेट निकाला.

इसे भी पढें:-Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This