Weather Update: दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा, उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: देशभर में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. कहीं बारिश लोगों को राहत दे रही है, तो वहीं कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं परेशानियां बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड और हिमाचल सहित कई इलाकों में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है.

लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. हालांकि, उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं, यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

यूपी में राहत, बिहार में अलर्ट

यूपी में फिलहाल बारिश थम गई है और अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. लखनऊ, वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों में उमस और गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दूसरी ओर, बिहार के पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. किसानों को चिंता है कि खेतों में पानी भरने से धान की फसल को नुकसान हो सकता है.

पहाड़ी राज्यों में आफत

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. शिमला, मंडी और कुल्लू जैसे जिलों में कई सड़कें बंद हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड की स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है. देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों में सफर करने वालों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

मुंबई में लगातार बारिश

मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. कई इलाकों में जलभराव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोकल ट्रेन और सड़क यातायात दोनों पर असर पड़ा है. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर स्कूल और कॉलेज बंद रखने पड़े हैं.

यह भी पढ़े: Delhi CM रेखा गुप्ता पर हमला, शिकायत लेकर पहुंचे शख्स ने मारा थप्पड़

Latest News

एक बार फिर रूस ने निभाई दोस्ती , टैरिफ धमकी के बीच अमेरिका को दिया जवाब, कहा- ‘भारत बहुत मायने रखता है’

India-Russia Relations : डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के धमकियों के बीच रूस ने कहा कि भारत रूस के लिए...

More Articles Like This