Weather Update Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश का मंडरा रहा खतरा, पढ़ें पूरा वेदर अपडेट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update Today: देशभर में मॉनसून की बारिश अब धीरे-धीरे थम रही है. दिल्ली सहित अधिकांश मैदानी राज्यों में मौसम साफ और गर्म होने लगा है. हालांकि, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में अब भी रुक-रुक कर बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, गंगा के मैदानी इलाकों के पास विशेषकर पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और खाड़ी के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिमी और मध्य बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है. इस मौसमी बदलाव के कारण, दशहरे से पहले देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढ़े: इस देश में भयानक तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 14 लोगों की मौत, 124 लापता

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का कोई आसार नहीं है. तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जिससे उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है. आईएमडी के अनुसार, दशहरा तक दिल्ली का मौसम साफ और गर्म रहेगा. लोग धूप और गर्मी से बचाव के लिए हवादार कपड़े पहनें और पर्याप्त पानी पीते रहें.

यूपी में मौसम की स्थिति

यूपी में भी बारिश पूरी तरह से थम गई है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है. हालांकि, 25 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिससे दिन के समय उमस और गर्मी महसूस होगी. आईएमडी ने 26, 27 और 28 सितंबर को हल्की बारिश के संकेत भी दिए हैं.

यह भी पढ़े: सावधान! आपके एक क्लिक से खाली हो जाएगें बैंक अकाउंट, अपनाएं ये तरीके

बिहार और झारखंड का मौसम

बिहार में आज बारिश की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. हालांकि, दशहरे के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, जिससे त्योहार के आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा की संभावना कम है. वहीं, झारखंड के दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

बता दें, आईएमडी ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में मौसम का बदलाव काफी तेजी से होगा. मैदानी इलाकों में गर्मी और उमस बनी रहेगी, जबकि बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव और बादलों के सक्रिय होने से तेज बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े: Encounter: झारखंड के जंगल में मुठभेड़, पुलिस ने JJMP के तीन उग्रवादियों को किया ढेर

Latest News

वैज्ञानिकों ने खोजा लिवर कैंसर का इलाज, एक साधारण सा फल बनेगा आपके लिए संजीवनी!

HealthTips: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दुनिया भर में तेजी से बढ़ने वाली गंभीर बीमारी लिवर कैंसर का इलाज खोज लिया...

More Articles Like This

Exit mobile version