Weather Update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है और मौसम बेहद सुहाना हो गया है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के कारण लोग एसी चलाना भी छोड़ चुके हैं. राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार (26 अगस्त) को भी रुक-रुक कर बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर झमाझम बारिश ने सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी.
मौसम के इस अचानक बदले मिजाज ने लोगों को काफी राहत दी है और गर्मी से छुटकारा मिला है. आइए जानते हैं कि आज और आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों का मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
कुछ दिनों से दिल्ली में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से लगातार राहत मिल रही है. वहीं, आईएमडी ने राजधानी दिल्ली के लिए आने वाले दिनों में नया अपडेट जारी कर दिया है. आईएमडी का कहना है कि इस पूरे हफ्ते में दिल्ली के अंदर बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
कहीं तेज बारिश देखने को मिलेगी, तो कहीं हल्की बारिश से मौसम सुहाना हना रहेगा. दिल्ली में आने वाले दिनों के लिए तापमान की बात की जाए तो ये 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. वहीं दिल्ली और आसपास के शहरों में अगस्त के आखिर तक बारिश का सिलसिला रुकने वाला नहीं है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, आज राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी की ओर से अभी तक उत्तर प्रदेश के लिए किसी तरह की चेतावनी या विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और बढ़ती उमस के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.