Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में एक बार फिर हल्की बारिश और ठंड ने दस्तक दी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है. मैदानी इलाकों में भी अब बर्फबारी का असर महसूस किया जा रहा है. इससे दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चल रही हैं.
आईएमडी के मुताबिक, 3 मार्च को Delhi-NCR में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग ने 4 मार्च से न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. आईएमडी ने आगामी दो दिनों में तेज हवाओं के चलने का आशंका जताई है. इसके अलावा, सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
5 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. इसके बाद 6 मार्च से मौसम में और बदलाव होने की संभावना है, जब तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. आईएमडी ने यह भी बताया कि पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और बर्फबारी के कारण इस बदलाव का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र हिमाचल और उत्तराखंड के नजदीक होने के कारण इन क्षेत्रों में अचानक आ रहे मौसम परिवर्तन से स्थानीय निवासियों को ठंड का अहसास हो रहा है. इस सप्ताह पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहने की संभावना है.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version