Cm nitish kumar: रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए. बिहार विधान सभा चुनाव की शानदार जीत के बाद आज पहली बार वह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अपनी आंख का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने स्वास्थ्य के रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली गए हैं. राजनीतिक जानकारों का इस संबंध में कहना है कि इस यात्रा के दौरान मुख्य रूप से भाजपा और जदयू के बीच आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर बातचीत होगी.

