Bihar Politics: तेजस्वी यादव को वोटर लिस्ट में ढूंढकर ट्रोल कर रहे लोग, कहा था- मेरा नाम भी डिलीट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को यह बताया था कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान उनका नाम भी वोटर लिस्ट से हटा दिया है.

उन्होंने पूछा था कि अब वह चुनाव कैसे लड़ पाएंगे? कुछ ही देर बाद आम लोगों ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को सर्च करते हुए वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की मौजूदगी दिखने वाला प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

भाजपा ने शेयर किया तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस मुद्दे को हाथोंहाथ लिया. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बकायदा तस्वीर सहित तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट शेयर किया है.

चुनाव आयोग ने जारी किया तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट

उधर, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे का फैक्ट चेक करते हुए बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है. चुनाव आयोग ने बकायदा मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है. राजद नेता के आरोपों पर चुनाव आयोग ने फौरन डेटा शेयर करते हुए कहा, ‘तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. हमने लिस्ट शेयर की है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ध्यान से अपना नाम देख लें.’ चुनाव आयोग ने जो रिकॉर्ड शेयर किया उसमें तेजस्वी यादव का ECIP No. RAB0456228 था. चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version