By Election2023 Result Live Updates: 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर चल रही है गिनती, जानिए कहां कौन आगे

By Election2023 Live Updates: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सभी सीटों पर रुझानों का सिलसिला आना शुरू हो चुका है. ये उपचुनाव उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर व बॉक्सनगर और केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को हुए थे.

घोसी में सपा निकली आगे
शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं. छठवें राउंड तक की गिनती में बीजेपी के दारा सिंह चौहान 14,228 और सपा के सुधाकर सिंह को 22,785 वोट मिले हैं. इसके बाद सपा के सुधाकर सिंह ने 8557 वोट से बढ़त बना ली है.

जानिए अन्य सीटों का हाल
उधर उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर 5वां राउंड में भाजपा की पार्वती दास 1700 वोट से आगे हैं. आपको बता दें कि अब तक मिले रुझानों में डुमरी से यशोदा देवी, पुदुपल्ली से कांग्रेस के चाण्डी ओमन, बोक्सानगर से बीजेपी के तफज्जल हुसैन, धनपुर से बीजेपी की बिंदु देवनाथ आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर काउंटिंग जारी है.

यह भी पढ़ें-

Ghosi By Election Result Live: घोसी विधान सभा सीट पर सपा निकली आगे, जानिए पूरी डिटेल

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version