Lok Sabha Election 2024: काराकाट में बोले PM मोदी- “बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: ‘चार जून की शाम होते होते बिहार में एक और काम होगा. आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी. एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे. दूसरा ये कि कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे जी के सिर पर फोड़ करके विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा और खरगे जी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सहते सहते थक जाएंगे उक्‍त बाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) को बिहार के काराकाट एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्‍होंने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के आज 6 चरण पूरे हो जाएंगे और 4 जून को 400 पार हो जाएगा. इस चुनाव में मैं भारत के हर कोने में गया हूं, लेकिन बिहार के लोगों में राजनीति का आंकलन करने का सामर्थ्य अद्भुत है.

कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को बार-बार नकार चुका है देश

बिहार के लोग इन चीजों में पक्के होते हैं कि वे कभी भी वोट डालने से पहले 50 बार सोचते हैं कि मेरा वोट बेकार तो नहीं जाएगा ना. वो सोचते हैं, जिसकी सरकार बनना पक्का है वोट तो उसी को डालूंगा. बिहार निर्णायक होता है और इसलिए मुझे पक्का भरोसा है कि बिहार के लोग इस बार वोट डालकरके प्रधानमंत्री भी पक्का कर लेंगे.’ उनहोंने आगे कहा, कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है. इनके पास विजन नहीं है, इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है. इनके पास हैसला नहीं है, सिर्फ हताशा भरी पड़ी है. इनके पास नीति नहीं है, निर्णय लेने की छमता नहीं है. ये सिर्फ नाकारापन लेकर जी रहे हैं. दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है. लेकिन, मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। हालत तो ये है कि मोदी उनके डर को भी डराता है.’

पीएम ने कहा- “मोदी ना इनकी धमकियों से डरा और…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये इंडी गठबंधन वाले देश को 70 साल से डराते थे कि अयोध्या में अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा. आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं, कोई बवाल हुआ क्या? ये कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटा तो ये पाकिस्तान में चले जाएंगे, आग लग जाएगी, देश में बम धमाके होंगे. तरह-तरह से डराया, लेकिन मोदी ना इनकी धमकियों से डरा और ना रुका है. 370 हटा कि नहीं हटा? मुझे बताइये कहीं आग लगी क्या, कोई पाकिस्तान गया क्या, देश में बम धमाके हुए क्या. ये डरपोक कांग्रेस और डरपोक आरजेडी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है इनसे डरो. इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे. मोदी इनकी तरह डरता नहीं है. मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुस करके मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है.’

आज नक्सलियों की सफाई चल रही है

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इसी कांग्रेस के राज में आरजेडी के राज में नक्सलियों ने सबको डरा के रखा था, लेकिन आज नक्सलियों की सफाई चल रही है. यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डालो तो मोदी की कुर्सी हिला डालेंगे. मोदी डरता नहीं है, जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहजादा क्यों ना हो उसको जेल जाना पड़ेगा. जेल की रोटी चबाकरके ही उसकी जिंदगी पूरी होने वाली है. अगर कोई लूट करता है, तो उन्हें जेल जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए. मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं कि जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोल के सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ये जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा, जेल का रास्ता तय हो जाएगा. बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं, ये मोदी की गारंटी है.’

बिहारियों के अपमान को लेकर मुंह पर ताला लगा है

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये इंडी गठबंधन वाले अपने राजनीतिक स्वार्थ्य के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ये लोग बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते हैं. कांग्रेस के पंजाब के नेता ने बिहार से वहां काम करने गए बिहारी मजदूर भाईयों का घोर अपमान किया, कहा- अब हम बिहारियों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे. कांग्रेस के मंत्री ने कहा है. कांग्रेस के शाही परिवार ने इस विषय मुंह पर ताला लगा दिया है. क्या कभी कांग्रेस के शाही परिवार ने बिहारियों के इतने बड़े अपमान के लिए बिहार से माफी मांगी क्या. और ये इनको लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जो जमात है, वह भी बिहारियों का अपमान हो रहा है और कांग्रेस के चरण चूम रहे हैं. कांग्रेस से जवाब मांगने को तैयार नहीं है. उन्‍होंने कहा, आरजेडी में हिम्मत नहीं है कि बिहारियों के अपमान पर वो कांग्रेस को एक शब्द भी बोल पाएं. इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी-भद्दी गालियां बोली.

बीजेपी और एनडीए ने की सामाजिक न्याय की रक्षा

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये हमारा बिहार सामाजिक न्याय की प्रणेता भूमि है और मुझे गर्व है कि अगर किसी ने समाजिक न्याय की रक्षा की है, तो वो बीजेपी और एनडीए ने की है. बीते 10 साल में देश ने एनडीए को दो बार प्रचंड जनादेश दिया. हमने पहले टर्म में एक दलित के बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया. दूसरी बार अवसर मिला तो हमारे देश की एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर सुशोभित किया. हमने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. मैं आप ही के बीच पैदा हुआ है. अति पिछड़ों को कैसी जिंदगी भोगनी पड़ती है, वो भोगी है. मैंने आते ही पिछड़ा आयोग बना दिया. मेडिकल की पढ़ाई में भी केंद्रीय कोटे में पहली बार ओबीसी आरक्षण हमने लागू किया. ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है.’

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन:

Latest News

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘अपनी काशी’ का आभार जताएंगे PM मोदी

Varanasi News:  तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'अपनी काशी' पहुंचेंगे। 18वीं...

More Articles Like This

Exit mobile version