Asia Cup 2023: आज से होगा एशिया कप 2023 का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 आज, यानी 30 अगस्त से शुरु होगा. ये खेल 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में 6 टीमें खेलेंगी, जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है. एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में होने वाले सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से और वहीं, श्रीलंका में होने वाले मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 और दोपहर 2 बजे से होंगे.

आपको बता दें कि इस बार एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि, अबतक भारत 7 बार खिताब जीतकर एशिया कप की सबसे कामयाब टीम होने का तमगा अपने नाम किया हुआ है.

2 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला
2 सितंबर को Group-A के मैच में भारत-पाक मुकाबला होगा. ग्रुप स्टेज में कोई चेंजेस नहीं किए जाते हैं, तो दोनों टीमें फिर से super-4 में भिड़ेंगी. अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें super-4 में भी top-2 रहीं, तो फाइनल में भारत-पाक मुकाबला देखने को मिलेगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल :

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

Latest News

डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली ‘बैंक क्रेडिट ग्रोथ’, फेस्टिव डिमांड और GST रेट कट का दिखा असर

सीजनल फेस्टिव डिमांड, जीएसटी दरों में कटौती और मजबूत रिटेल व एमएसएमई गतिविधियों के चलते इस वर्ष मिड-अक्टूबर तक...

More Articles Like This

Exit mobile version