Asia Cup T20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्‍तान, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सस्‍पेंस खत्‍म

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Cup T20: एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी. जबकि शुभमन गिल यह टूर्नामेंट उपकप्तान के रूप खेलते दिखेंगे. हालाकिे इससे पहले भारतीय टीम ने जब इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 खेला था तो उसमें शुभमन नहीं थे. शुभमन के अलावा जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है. वो भी इस एशिया कप में खेलते दिखेंगे.

वहीं, इस टीम में वही खिलाड़ी हैं जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं. रिंकू सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर की एक बार फिर अनदेखी की गई है. बता दें कि भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं. वहीं, जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं.

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 2025 टूर्नामेंट

बता दें कि टी20 विश्व कप का आयोजन अगले साल यानी 2026 में होना है. वहीं, इससे पहले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच अगले दिन यानी 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलेगी

एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

इसे भी पढें:-बिना नंबर डायल किए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से कैसे बात कर लेते हैं PM Modi, जानिए क्या होती है हॉट लाइन

Latest News

Hartalika Teej 2025: पहली बार रखने वाली हैं हरतालिका तीज का व्रत, तो जान लें ये जरूरी नियम

Hartalika Teej 2025: प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तीथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत...

More Articles Like This