PM और RSS से माफी मांगेंगे कार्टूनिस्ट, सुप्रीम कोर्ट में बोलें- सोशल मीडिया पर लिखूंगा माफीनामा

Must Read

Delhi: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय अब PM मोदी और RSS नेताओं से माफी मांगेंगे. इसके अलावा हेमंत पर भगवान शिव के बारे में भी अनुचित टिप्पणी करने के आरोप है. हेमंत मालवीय ने जल्द ही माफीनामा प्रकाशित करने की बात कही है.

कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक को बरकरार

हेमंत मालवीय ने फेसबुक समेत अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगने और भविष्य में ऐसे कार्टून न बनाने का प्रस्ताव दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अनुमति देते हुए कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक को बरकरार रखा. कोर्ट ने उनसे जांच में सहयोग के लिए भी कहा है.  जस्टिस सुधांशु धुलिया और अरविंद कुमार की बेंच ने 15 जुलाई को हेमंत की गिरफ्तारी से राहत दी थी.

कोर्ट में सौंपे माफीनामे को सोशल मीडिया पर प्रकाशित करेंगे

जस्टिस धुलिया के सेवानिवृत्त हो जाने के चलते मंगलवार को मामला जस्टिस अरविंद कुमार और एन वी अंजारिया की बेंच में लगा था. हेमंत की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि वह कोर्ट में सौंपे माफीनामे को सोशल मीडिया पर प्रकाशित करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार के लिए पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने इस पर सहमति दी.

वकील ने इस साल मई में दर्ज कराया था मुकदमा

हेमंत मालवीय के खिलाफ इंदौर के RSS कार्यकर्ता और वकील विनय जोशी ने लसूड़िया पुलिस थाने में इस साल मई में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया था कि हेमंत ने आपत्तिजनक सामग्री डालकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. 8 जुलाई को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया था.

कार्टूनिस्ट ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो कार्टूनिस्ट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने कहा कि विवादित कार्टून 2021 का है. उसे किसी और व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी के साथ दोबारा पोस्ट कर दिया था. उन्होंने उस व्यक्ति के पोस्ट को शेयर कर दिया. इसके लिए वह माफी मांगने को तैयार हैं. बात को बेवजह बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट भी इस दलील से सहमत नहीं हुआ था.

आज कल लोग किसी को कुछ भी बोल देते हैं..!

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था आज कल लोग किसी को कुछ भी बोल देते हैं. याचिकाकर्ता के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट निहायत आपत्तिजनक हैं. उनमें स्पष्ट रूप से आपराधिक मामला बन सकता है. कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए मालवीय ने सार्वजनिक माफीनामा देने की बात कही थी. अब यह माफीनामा प्रकाशित किया जाएगा. कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS का एक अशोभनीय व्यंग्य चित्र बनाया था.

फेसबुक, इंस्टाग्राम और बाकी प्लेटफॉर्म पर माफीनामा प्रकाशित करेंगे

इसको लेकर उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को कार्टूनिस्ट ने बताया कि वह RSS और PM का अशोभनीय व्यंग्य चित्र बनाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफीनामा प्रकाशित करेंगे.

इसे भी पढें. Asia Cup T20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्‍तान, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सस्‍पेंस खत्‍म

 

Latest News

20 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This