AUS vs WI: वेस्‍टइंडीज को 27 रन पर ढेर कर ऑस्‍ट्रेलिया ने मचाया गदर, 3-0 से जीती सीरीज

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AUS vs WI: वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 176 रन से गंवा बैठी. जमैका में मेजबान टीम को जीत के लिए महज 204 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.

टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर

यह टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले, मार्च 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर ढेर हो चुकी है. बात अगर वेस्टइंडीज की करें, तो इससे पहले यह टीम मार्च 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 47 रन पर सिमट चुकी है. वेस्टइंडीज की इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक चटकाई. उन्होंने 14वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्‍स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ स्कॉट बोलैंड टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. वह पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाए 225 रन

मुकाबले की (AUS vs WI) बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 225 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में महज 143 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 121 रन ही जुटा सकी. वेस्टइंडीज की ओर से इस पारी में शमर जोसेफ ने चार विकेट अपने नाम किए, जबकि अल्जारी जोसेफ को पांच विकेट हाथ लगे.

27 रन पर ही सिमट गई वेस्टइंडीज

सिर्फ 204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 27 रन ही बना सकी. इस पारी में जस्टिन ग्रीव्स दहाई का आंकड़ा छूने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. ऑस्ट्रेलिया की और से इस पारी में मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें महज 9 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट चटकाए. वहीं, स्कॉट बोलैंड ने दो ओवरों में महज दो रन देकर तीन शिकार किए. शेष एक विकेट जोश हेजलवुड के हाथ लगा.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 23 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Latest News

हिंदुस्तान के हुनर का कद्रदान, भारत के साथ इन देशों के लोगों को नौकरी देने की तैयारी में पुतिन

Vacancies in Russia : वर्तमान समय में रूस की तमाम इंडस्ट्रीज लेबर की कमी से जूझ रही हैं. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version