बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों को एक और बड़ा झटका, स्पांसरशिप वापस लेगी भारत की कंपनी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Cricket: आईपीएल से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को एक और बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

भारत से भिड़ना पड़ा भारी Bangladesh Cricket

भारत की बड़ी स्पोर्ट्स प्रसाधन बनाने वाली कंपनी ‘एसजी’ ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटरों के साथ अपना अनुबंध समाप्त करने का फैसला लिया है. एसजी बांग्लादेश शीर्ष खिलाड़ियों कप्तान लिटन दास, यासिर रब्बी और मोमिनुल हक को स्पांसर करती है. खिलाड़ियों को अनुबंध का नवीनीकरण न करने के बारे में आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन उनके एजेंट्स को इस बारे में बता दिया गया है.

बांग्लादेश स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को हो सकता है नुकसान

टेलिकॉम एशिया नेट के हवाले से एक बांग्लादेशी क्रिकेटर के हवाले से कहा, “ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में ऐसा होने की संभावना है.” एसजी द्वारा अनुबंध रिन्यू न किए जाने से बांग्लादेश स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है. आने वाले समय में दूसरी कंपनियां भी ये कदम उठा सकती हैं. प्लेयर स्पॉन्सरशिप से जुड़े एक सूत्र ने टेलिकॉम एशिया नेट को बताया, “मुझे लगता है कि दूसरी कंपनियां भी हमारे क्रिकेटरों को स्पॉन्सर न करने का विकल्प चुन सकती हैं.”

मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद शुरू हुआ विवाद

दोनों देशों के बीच विवाद केकेआर द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज किए जाने के बाद शुरू हुआ है. इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश के मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत जाना होगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीसीसीआई की होगी.

हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही है. इसी वजह से भारत में आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान के खेलने पर विरोध हो रहा था. भारी विरोध के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई आमने-सामने हैं.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड पर मैच खेलने के दौरान ही गई भारतीय क्रिकेटर की जान, दुखद घटना से पसरा मातम, कैसे हुई मौत?

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This

Exit mobile version