बेंगलुरु भगदड़ के 3 महीने बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, जान गंवाने वालों के लिए 25 लाख रुपए मदद की घोषणा की

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 4 जून 2025 को खिताबी जश्न के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है.

4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया

शनिवार को आरसीबी ने एक्स पर लिखा, “4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया. हमने आरसीबी परिवार के ग्यारह सदस्यों को खो दिया. वे हमारा हिस्सा थे. वे हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे. उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी.” आरसीबी ने आगे लिखा, “उनके जाने से जो जगह खाली हुई है, उसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं हो सकती है. लेकिन, पहले कदम के रूप में और गहरे सम्मान के साथ, आरसीबी ने उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपए की राशि दी है. सिर्फ आर्थिक मदद के तौर पर नहीं, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के तौर पर.”

Bengaluru Stampede पर RCB ने कही ये बात

आरसीबी ने लिखा, “यह आरसीबी केयर्स की शुरुआत भी है, सार्थक कार्यों के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता, जो उनकी स्मृति का सम्मान करके शुरू होती है. आगे बढ़ने वाला हर कदम प्रशंसकों की भावनाओं, अपेक्षाओं और उनके हक को दर्शाएगा.” टीम मैनेजमेंट ने लिखा है कि आरसीबी केयर्स के बारे में और जानकारी जल्द दी जाएगी.

18 साल में आरसीबी का पहला खिताब

इससे पहले आरसीबी ने 28 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया था. यह पोस्ट 4 जून को हुई घटना के बाद टीम की पहली सोशल मीडिया पोस्ट थी. इस पोस्ट में टीम ने ‘आरसीबी केयर्स’ के शुरुआत की जानकारी दी थी. आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब पंजाब किंग्स को हराकर जीता था. 18 साल में आरसीबी का यह पहला खिताब था. खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए फैंस 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी संख्या में जुटे थे. स्टेडियम के बाहर भी फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे. अचानक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई. इसमें 11 लोगों की जान चली गई थी जबकि 33 लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- लगातार तीसरी बार डायमंड लीग के खिताब से चूके Neeraj Chopra, जूलियन वेबर ने दी मात

Latest News

‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ पुस्तक का सीएम योगी ने किया विमोचन

Varanasi: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शनिवार को 'काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ' यानी सूर्य...

More Articles Like This

Exit mobile version