कल होगा पाकिस्तान और नीदरलैंड्स का मुकाबला, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Must Read

ICC ODI World Cup 2023: आज से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शानदार आगाज है चुका है. कल 6 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में आमना-सामना करेंगी. बता दें कि ये मैच कल दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. टॉस की टाइमिंग दोपहर 1:30 बजे है. आइए बताते हैं दोनों टीमों के आपस में रिकॉर्ड क्या रहे हैं. जानते हैं पिच रिर्पोट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

क्या कहती हैं आंकड़े
अगर हम बात करें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की, तो ये बैटिंग पिच है. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसा कहते हैं कि इस पिच पर बल्ला बोलता है, लेकिन यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. हालांकि, शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजो को स्विंग मिलने की संभावना हो सकती है. इसकी मदद से वह विकेट भी झटक सकते हैं.

बारिश होने की है संभावना
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पुराने रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां अबतक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वालों की झोली में चार बार जीत आई है. स्कोर की बात करें, तो पहली इनिंग का औसत स्कोर 288 रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी कल मैच के दौरान 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. सामान्य तौर पर मौसम अच्छा रहेगा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.

इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मुकाबलों पर गौर करें, तो दोनों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं. इसमें 6 मैचों में पाकिस्तान की एक तरफा जीत हुई है. वहीं, नीदरलैंड्स पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी 6 मुकाबलों में फिसड्डी साबित हुआ है. रिकॉर्ड के हिसाब से इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी रहेगा.

ये हैं नीदरलैंड्स और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 टीम

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
इमान उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बेस डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, शारिज़ अहमद, लोगन वान बीक, रयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन

ये भी पढ़ें: सभी टीमें अपने प्लेइंग स्क्वाड के साथ हैं तैयार, जानिए World Cup 2023 मुकाबले का पूरा शेड्यूल

Latest News

Lucknow में पुरोहितों के सम्मेलन में मतदान के लिए प्रेरित करने और सनातन धर्म की रक्षा करने वाले प्रत्याशी को विजयी बनाने का लिया...

UP News: लखनऊ के आलमबाग स्थिति अवध चैराहा के निकट के. के. पैलेस गेस्ट हाउस में पुजारियों/पुरोहितों का एक...

More Articles Like This