ICC Rankings में अभिषेक शर्मा का जलवा, 38 खिलाड़ियों को पछाड़ इतने नंबर पर पहुंचे

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC T20 Rankings: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में कमाल कर दिया है. बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक ने ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. खास बात ये हैं कि अभिषेक शर्मा पिछले हफ्ते तक 40वें स्‍थान पर थे.

पिछले कुछ दिनों में शर्मा ने ऐसी बल्‍लेबाजी कर डाली कि उसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है. दरअसल, खिलाड़ी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था. अब वह 38 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इन दिग्‍गजों से आगे निकले अभिषेक

ताजा ICC रैंकिंग में अभिषेक शर्मा कई दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. अभिषेक शर्मा ने फिल सॉल्ट, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जॉस बटलर, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है. अभिषेक शर्मा की ताजा रैंकिंग 2 है और उनके रेटिंग प्वाइंट 829 हो गए हैं. इनसे आगे ट्रेविस हेड हैं जो 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्‍थान पर हैं.

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग

टी20 रैंकिंग में हेड और अभिषेक शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. तिलक वर्मा एक स्‍थान नीचे आ गए हैं. अब वह तीसरे पोजीशन पर हैं. सॉल्ट चौथे, सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर, जॉस बटलर छठे स्थान पर, बाबर 7वें, निसांका 8वें, रिजवान 9वें और कुसल परेरा 10वें नंबर पर हैं. वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या शीर्ष पर कायम हैं. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें :- ट्रंप की धमकियों के बीच ग्रीनलैंड में चुनाव का ऐलान, विदेश दान पर लगेगा प्रतिबंध

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version