ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को लगा झटका, 3 मैच से बाहर हुए नीतीश रेड्डी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई ने दी जानकारी (IND Vs AUS)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “नीतीश कुमार रेड्डी पहले 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. यह ऑलराउंडर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान लगी बाईं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहा था, लेकिन अब उन्हें गर्दन में खिंचाव की शिकायत हुई है, जिससे उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है.”

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने मनुका ओवल में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार खेलते नजर आ रहे हैं. हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर को भी पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ा है.

IND Vs AUS प्लेइंग इलेवन

भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. उनके अलावा, प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है. वहीं, मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है.

हार का बदला लेने उतरी है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में इस हार का बदला लेने उतरी है. सीरीज के शेष मुकाबले 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को क्रमश: मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ICU से बाहर आए Shreyas Iyer, जानिए कैसी है स्थिति?

Latest News

FY26 की सितंबर तिमाही में शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों ने लोन ग्रोथ में 11.3% की बढ़त की दर्ज

शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों के नेट एडवांसेज में FY26 की सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.3% की वृद्धि...

More Articles Like This

Exit mobile version