MI Vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच महामुकाबला आज, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी खास नजर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MI Vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक रोचक मैच होने जा रहा है. मैच के दौरान बारिश की आशंकाओं के बीच दोनों ही टीमों के फैंस चाहेंगे कि मुकाबले का नतीजा किसी भी तरह आए क्योंकि प्लेऑफ की रेस में अब केवल ये दोनों ही टीमें बची हुई हैं. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. हालांकि असली रेस अभी भी टॉप के दो स्थानों को लेकर है.

इन खिलाड़ियों के बीच होगी दिलचस्प भिड़ंत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है. डीसी के कप्तान अक्षर पटेल रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कितने कामयाब होंगे, इस पर भी नजरें बनी रहेंगी. रोहित और सूर्यकुमार ने डीसी के सभी गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे रन बनाए हैं, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के सामने इन दोनों धुरंधरों की स्ट्राइक रेट अभी भी 100 से कम है. डीसी को हालांकि सूर्यकुमार के सामने खास तौर पर सतर्क रहना होगा. इस सीजन में सूर्यकुमार यादव अब तक 12 पारियों में 510 रन बना चुके हैं और उन्होंने हर पारी में कम से कम 25 रन बनाए हैं. वह इस नाजुक मुकाबले में अपना बेस्ट देने के लिए लालायित होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल अहम बल्लेबाज

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल एक अहम बल्लेबाज होंगे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 मैचों में 74.23 की औसत के साथ 965 रन बनाए हैं. यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन है और दीपक चाहर के खिलाफ भी राहुल का रिकॉर्ड इतना ही अद्भुत है. राहुल एमआई के चाहर के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने करीब 160 के स्ट्राइक रेट के साथ इस मीडियम पेसर के खिलाफ 158 रन बनाए हैं. राहुल ने पिछले मैच में जीटी के खिलाफ क्लासिक सेंचुरी लगाई थी. इस सीजन में उनके नाम 11 पारियों में 493 रन हैं. इसके अलावा राहुल का वानखेड़े में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है. पिछले मैच में शतक लगाने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके राहुल इस बार विजयी पारी खेलना चाहेंगे.

जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रहेगी मुंबई

गेंदबाजों की बात करें तो एमआई काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रहेगी. वह बड़े मैच के बड़े बॉलर हैं. बुमराह इस सीजन में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं. वह अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचाने के लिए दमखम दिखाते नजर आएंगे. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी हाल के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले चार पारियों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. डीसी को आगे पहुंचना है तो कुलदीप का प्रदर्शन भी बहुत मायने रखेगा.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिले मोहम्मद शमी, क्रिकेटर को मिला ये तोहफा

Latest News

78th Cannes Film Festival: करण जौहर और नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ का कान फिल्म समारोह में जबरदस्त स्वागत

78वें कान फिल्म समारोह के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खंड अन सर्टेन रिगार्ड में आज बुधवार 21 मई को यहां...

More Articles Like This

Exit mobile version