Operation Sindoor: सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जानिए किसने क्‍या कहा ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना (Indian Army) के साहसिक हमलों को सराहा और पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों पर हमला करने वाले निडर मिशन की सराहना की. पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के मद्देनजर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एकता में निडर। ताकत में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं!
वहीं, शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन की सफलता को उजागर करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा: जो कहा था, वो करके दिखाया। न्याय हुआ। भारत माता की जय!
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष और देश के सबसे सम्मानित पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन पर एक लंबी पोस्ट शेयर की, इसे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि कहा.
जब आतंकवादियों ने हमारी बेटियों और बहनों की जिंदगी तबाह कर दी, जब उन्होंने मासूमों का खून बहाया और अहंकार से कहा, जाओ, मोदी को बताओ, तो यह महज उकसावा नहीं था – यह हर भारतीय के स्वाभिमान को सीधी चुनौती थी. लेकिन, वे यह समझने में विफल रहे कि भारत का नेतृत्व अब कमजोर हाथों में नहीं है.
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इस अपमान का सशक्त और माकूल जवाब दिया. अपने दृढ़ निश्चय और दृढ़ नेतृत्व से उन्होंने दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहता- भारत अब जवाब देता है और वह उन लोगों के दिल पर वार करके जवाब देता है, जो हमें धमकाने की हिम्मत करते हैं. यह महज एक सैन्य अभियान नहीं था, यह हमारी बहनों के आंसुओं का जवाब था, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि थी.
झाझरिया ने एक्स पर साझा किया, आज, हम इस बात पर गर्व करते हैं कि हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है जो केवल बातें नहीं करते बल्कि निर्णायक कार्रवाई करते हैं. एक ऐसा नेता जो राष्ट्र की पहचान, सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की फिर बढ़ी चमक, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This