डिकॉक की वनडे में संन्यास से वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में मिली जगह

Cape Town: दक्षिण अफ्रिका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वनडे से संन्यास के फैसले को वापस ले लिया है उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. डिकॉक ने अचानक यू-टर्न लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि यह टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट है.

दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा थे डिकॉक

डिकॉक ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था. उन्होंने उस वैश्विक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और 594 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका का सफर सेमीफाइनल में थम गया था. डिकॉक 2024 टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा थे और इसके बाद से उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया था. डिकॉक ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में खेला था.

यह टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट

डिकॉक की वापसी के बारे में दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि यह टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट है और उन्होंने उनके साथ सफेद गेंद के करियर के बारे में चर्चा की है. कॉनराड ने कहा कि डिकॉक की सफेद गेंद वाली टीम में वापसी हमारे लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. जब हमने पिछले महीने उनके भविष्य के बारे में बात की थी तो यह स्पष्ट था कि उनमें अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रबल महत्वाकांक्षा है. हर कोई जानता है कि वह टीम में क्या गुणवत्ता लेकर आते हैं और उनकी वापसी से टीम को ही फायदा होगा.

टेम्बा बावुमा की नहीं मिलेंगी सेवाएं

यह फैसला डिकॉक के करियर को लेकर अनिश्चितता के दौर के बाद हुआ है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास नहीं लिया, लेकिन वह पूर्व कोच रॉब वाल्टर की योजनाओं का हिस्सा नहीं थे. दक्षिण अफ्रीका को इस दौरे पर टेम्बा बावुमा की सेवाएं नहीं मिलेंगी, क्योंकि वह इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं.

डेविड मिलर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की संभालेंगे कमान

एडेन मार्करम भी सीमित ओवरों की टीम में नहीं हैं जिसका मतलब है कि डेविड मिलर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे और मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे टीम के कप्तान होंगे. दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट तीन टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

इसे भी पढ़ें. दिनदहाड़े बैंक से 2.5 करोड़ की डकैती, कर्मचारियों-ग्राहकों को लॉक कर भाग निकले डकैत

 

Latest News

Varanasi: देव दीपावली को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी योगी सरकार

Varanasi: योगी सरकार देव दीपावली को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है. प्रांतीय मेला के...

More Articles Like This

Exit mobile version