Sanjog Gupta: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है. आईसीसी के सातवें सीईओ बनने जा रहे संजोग सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे.
2,500 से अधिक लोगों ने किया था आवेदन
‘आईसीसी’ ने नए सीईओ का (Sanjog Gupta) ऐलान करते हुए कहा, “आईसीसी संजोग गुप्ता का स्वागत करता है. वह क्रिकेट की वैश्विक यात्रा को एक परिवर्तनकारी भविष्य की ओर लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं.” आईसीसी ने मार्च में वैश्विक भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक आवेदन आए थे. उम्मीदवारों में स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी से जुड़े लीडर्स से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के सीनियर कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव शामिल थे.
जय शाह ने जाहिर की खुशी
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का सीईओ नियुक्त किया गया है. संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा. ग्लोबल स्पोर्ट्स और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (एमएंडई) के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ, क्रिकेट फैंस के नजरिए को जानने की उनकी निरंतर जिज्ञासा और तकनीक के प्रति उनका जुनून, यह सभी आने वाले वर्षों में हमारे खेल को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षा में बेहद अहम साबित होंगे.”
संजोग गुप्ता का खुले दिल से किया स्वागत
जय शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर क्रिकेट को ओलंपिक जैसे मंच पर एक नियमित खेल के रूप में स्थापित करना है, ताकि यह दुनियाभर में और अधिक फैल सके और अपने प्रमुख बाजारों में और गहरी जड़ें जमा सके. जय शाह ने कहा, “हमने इस पद के लिए कई उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया, लेकिन नॉमिनेशन कमिटी ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता की सिफारिश की. आईसीसी बोर्ड के डायरेक्टर उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. मैं आईसीसी में सभी की ओर से उनका स्वागत करता हूं.”
यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात
संजोग गुप्ता ने अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा, “यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात है, खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है. इसे दुनियाभर में लगभग दो अरब फैंस सपोर्ट करते हैं. यह खेल के लिए एक बेहद रोमांचक दौर है, क्योंकि प्रमुख टूर्नामेंट्स की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, व्यावसायिक अवसरों का दायरा बढ़ रहा है, और महिला क्रिकेट जैसी संभावनाएं लोकप्रियता की नई ऊंचाइयां छू रही हैं.” उन्होंने कहा, “क्रिकेट का लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स में शामिल होना और तकनीक के तेजी से अपनाए जाने और उसके प्रसार में आई गति, दुनियाभर में क्रिकेट मूवमेंट को कई गुना गति देने वाले कारक बन सकते हैं. मैं क्रिकेट के विकास के अगले चरण में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.”
ये भी पढे़ें- MS Dhoni का 44वां जन्मदिन आज, तमिलनाडु के CM स्टालिन ने दी शुभकामनाएं