इस दिन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान! भारतीय टीम को मिलेगा नया कप्तान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Team india Selection for the England: भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. वहीं, इंडिया ए भी इस दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच खेलने वाली है. वहीं, भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट टेस्ट मैच खेलने हैं.

इसके लिए जल्द ही अजीत अगरकर की अगुवाई सेलेक्शन कमेटी टीम का चयन करेगी. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती नए कप्तान का सेलेक्‍शन है. मालूम हो कि हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. ऐसे में टीम इंडिया एक नए कप्तान के साथ इंग्लैंड के किक्रेट मैदान में उतरने वाली है.

टीम इंडिया का ऐलान

रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया ए की टीम इंग्लैंड के लिए 25 मई को रवाना हो सकती है. वहीं, इंडिया ए की टीम का सेलेक्शन 11 मई यानी कल किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  ने इस दौरे के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों से संपर्क किया है और उनके पासपोर्ट, जर्सी के साइज लॉजिस्टिक्स टीम की ओर से लिए गए हैं. दूसरी ओर भारत की सीनियर टीम का सेलेक्शन 23 मई को हो सकती है. हालांकि, चयन समिति की बैठक के लिए सटीक स्थान अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है.

नए कप्तान के लिए BCCI की खास प्‍लान

ये सेलेक्शन मीटिंग कई मायनों में खास होने वाली है. इसी बैठक में टेस्ट फॉर्मेट का नया कप्तान चुना जाएगा. वहीं, कप्तान के नाम का खुलासा मीडिया कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. फिलहाल शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. बतौर कप्तान शुभमन गिल का ये आईपीएल सीजन भी काफी अच्छा रहा है. वहीं, वाइट बॉल क्रिकेट में वह भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं.

इस दिन से होगी दौरे की शुरुआत

जानकारी दें कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी, ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज भी होगी. पहला मैच 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले, लीड्स में होगा. इसके बाद एजबस्टन, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और लंदन में मैच खेले जाएंगे. दूसरी ओर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ये सीरीज 30 मई से शुरू होगी. सीरीज का पहला मुकाबला कैंटरबरी में होगा.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत ने किया हमला, रनवे डैमेज, सैटेलाइट इमेज में दिखी तबाही की तस्वीर

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version