Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया भर में ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर से उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर बीसीसीआई ने विराट के शानदार रिकॉर्ड्स को शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
BCCI ने दी Virat Kohli को बधाई
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विराट कोहली की तस्वीर साझा की और पोस्ट में लिखा कि आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2025, तथा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के विजेता, टीम इंडिया के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. बीसीसीआई ने विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े भी साझा किए- कुल मैच: 553, कुल रन: 27,673 शतक 82.
5⃣5⃣3⃣ int’l matches 🙌
2⃣7⃣6⃣7⃣3⃣ int’l runs 👏
8⃣2⃣ int’l hundreds 🫡Winner of ICC Men’s ODI World Cup 2011, ICC Champions Trophy 2013 & 2025 and ICC Men’s T20 World Cup 2024 🏆
Here’s wishing #TeamIndia great and former captain @imVkohli a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/UTCnyYrV19
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
सुरेश रैना ने दी शुभकामनाएं
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक्स पोस्ट में लिखा कि किंग कोहली 37 साल के हो गए. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज, विराट कोहली के अविश्वसनीय सफर का जश्न. उनके लिए और भी रिकॉर्ड, जीत और खुशियों से भरा साल हो, यही शुभकामनाएं हैं. पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पटेल ने विराट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दोनों खिलाड़ी आईपीएल के पूर्व सीजन के दौरान मिले थे. मुनाफ ने विराट के साथ टीम इंडिया के लिए कई मैच भी खेले हैं.
आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम ने दी बधाई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुंबई इंडियंस (Virat Kohli Birthday) की टीम ने विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि रन मशीन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. विराट को उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन साल 2023 में विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की थी. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने एक्स पोस्ट में लिखा, “एक क्रिकेट युग और एक अमर विरासत. जन्मदिन मुबारक हो, विराट.”
ये भी पढ़ें- BCCI ने घोषित की सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 टीम, शेफाली बनीं नॉर्थ जोन की कप्तान