Womens World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 52 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बनी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में 87 रन की विस्फोटक पारी खेलने के साथ ही 2 विकेट लेने वाली शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. जवाब में अफ्रीकी टीम इस मैच में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से इस मैच में शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाया. ऐसे में शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया.
‘भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा’
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद शेफाली ने कहा कि “मैंने शुरुआत में कहा था कि भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है. वो बात सच साबित हुई. मुझे बहुत खुशी है कि हमने आखिरकार वर्ल्ड कप जीत लिया. यह मेरे लिए एक बहुत ही यादगार पल है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये मुश्किल जरूर था, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था. मुझे विश्वास था कि अगर मैं खुद को शांत रखूं, तो मैं कुछ भी कर सकती हूं. ”
शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने लगाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई. स्मृति ने 58 गेंद में 45 रन बनाए. शेफाली वर्मा के पास इस मैच में शतक लगाने के करीब तो पहुंच गई थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई. शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी 58 स्कोर पर रन आउट हुईं.
साउथ अफ्रीका क्या रहा हाल
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को भी इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली. पहले विकेट के लिए तैजमिन ब्रिट्स और लौरा वूल्वार्ट 51 रन की पार्टनरशिप हुई. ब्रिट्स इस मैच में 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद बैटिंग करने के लिए आई एनेक बॉश खाता भी नहीं खोल सकीं. फिर सुने लुस 35, सिनालो जाफा ने 16 रन बनाए.
एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के बाकी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए वहीं कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 98 गेंदों में 11 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुईं. अमनजोत कौर ने उनका शानदार कैच लपका. गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
इसे भी पढें:-Bihar Election: आरा में बोले PM मोदी- यह पब्लिक है, सब जानती है, इस चुनाव में जंगलराज वाले…