Tech News: Realme ने 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन किया लॉन्च, फटाफट चेक करें कीमत और खूबियां

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Tech News: Realme ने अपने ग्राहकों के लिए 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन Realme 12X को लॉन्च कर दिया है. यह फोन होम मार्केट चीन में लॉन्‍च किया गया है. कंपनी का यह फोन 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है. Realme का यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्‍च किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं फोन के स्पेक्स और कीमत पर-

Realme 12X स्पेक्स

प्रोसेसर* Realme के इस फोन को MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया गया है.
डिस्प्ले: Realme का यह फोन 6.67 इंच LCD screen और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्‍च किया गया है. फोन 625 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है.
रैम और स्टोरेज: Realme फोन 12GB+12GB वर्चुअल रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है. फोन 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
कैमरा: Realme 12X में 50MP मेन और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी: Realme के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए फोन के साथ 15W का fast charging फीचर दिया गया है.
कलर ऑप्शन: Realme का यह फोन Blue Bird और Black Jade कलर ऑप्शन में लाया गया है.
ओएस: Realme का यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस के साथ लॉन्‍च किया गया गया है.

Realme 12X की कीमत

  • Realme 12X के 12GB+256GB वेरिएंट को 1499 युआन यानी लगभग 17296 रुपये में लाया गया है.
  • Realme 12X के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20758 रुपये है.
ये भी पढ़े: सेबी चेयरपर्सन के बयान ने डुबोया निवेशकों का 14 लाख करोड़ !
Latest News

Property Row: पीओके के पूर्व पीएम इलियास खान गिरफ्तार, संपत्ति हथियाने समेत लगे अन्य कई आरोप

Property Row: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास खान को को गिरफ्तार कर...

More Articles Like This