Airtel Down: देशभर के एयरटेल यूजर्स को आज नेटवर्क और इंटरनेट को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एयरटेल की सेवाएं ठप हो गईं हैं, जिससे यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ रही. एयरटेल ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. कंपनी ने लिखा कि वो इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
एयरटेल ने जारी किया बयान
एयरटेल ने इस स्थिति पर बयान जारी करते हुए कहा, “हम वर्तमान में नेटवर्क आउटेज का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम इस समस्या को हल करने और सेवाओं को शीघ्र बहाल करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. धन्यवाद- टीम एयरटेल.”
Airtel Down के बाद यूजर्स ने जताई नाराजगी
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कानपुर, अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़ी समस्या आ रही है. आज शाम 4:30 बजे तक सर्विस ठप होने की 3,500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं. यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे.