Airtel Down: देश के कई शहरों में ठप हुई एयरटेल की सेवाएं, कॉल नहीं कर पा रहे यूजर्स

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Airtel Down: देशभर के एयरटेल यूजर्स को आज नेटवर्क और इंटरनेट को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एयरटेल की सेवाएं ठप हो गईं हैं, जिससे यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ रही. एयरटेल ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. कंपनी ने लिखा कि वो इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

एयरटेल ने जारी किया बयान

एयरटेल ने इस स्थिति पर बयान जारी करते हुए कहा, “हम वर्तमान में नेटवर्क आउटेज का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम इस समस्या को हल करने और सेवाओं को शीघ्र बहाल करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. धन्यवाद- टीम एयरटेल.”

Airtel Down के बाद यूजर्स ने जताई नाराजगी

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कानपुर, अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़ी समस्या आ रही है. आज शाम 4:30 बजे तक सर्विस ठप होने की 3,500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं. यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे.

ये भी पढ़ें- जनवरी से अगस्त तक UPI वैल्यू में जबरदस्त उछाल, डिजिटल भुगतान में नया रिकॉर्ड

Latest News

19 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version