इस दिन लॉन्च होगा 100W चार्जिंग सपोर्ट वाला OnePlus का ये प्रीमियम फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने कस्टमर्स के लिए अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 को लॉन्च किया था. बता दें कि कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. लेकिन अब कंपनी इस फोन को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयरी कर रही है. जिसकी लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है.

कंपनी ने OnePlus कम्युनिटी पर एक पोस्ट सांझा करके बताया है कि OnePlus 12 और OnePlus 12R को 23 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस को भारत में 23 तारीख को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़े: Jio Plans: सबसे सस्‍ता, सबसे अच्‍छा, सिर्फ 895 रुपये में मिलेगा 11 महीने की वैलिडिटी

कितनी हो सकती है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस डिवाइस को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है. इसलिए हम इसकी कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं. OnePlus 12 को 12GB+256GB, 16GB+512GB, 16GB+1TB और 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्‍च किया जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत 50700 रुपये से शुरू होकर 68,400 रुपये के बीच हो सकती है.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

  • वनप्लस 12 में आपको 6.82-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसे OnePlus QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा जा सकता है.
  • इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है. जिसे 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है.
  • इस डिवाइस में आपको बड़ा वीसी कूलिंग सिस्टम मिल सकता है, जो एक्सट्रीम गेम के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद कर सकता है.
  • इस डिवाइस में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें हैसलब्लैड इमेज प्रोसेसिंग के साथ 50MP मुख्य सेंसर मिलता है.
  • इस स्‍मार्टफोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है.

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This