Honor ने की भारत में धमाकेदार वापसी की तैयारी, लॉन्च करेगा 200MP कैमरा वाला फोन

Must Read

Tech News: Honor एक बार फिर से भारत में अपना स्मार्टफोन Honor 90 और Honor 90 pro लॉन्च करने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद इस चीनी टेक कंपनी ने एक टीजर के माध्यम से दी है. अभी हाल ही में Realme के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने Honor को ज्वाइन किया है. माधव सेठ ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. माधव सेठ ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ऑनर जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.” इस पोस्ट को माधव ने #FeelTheFreedom #FeelTheHonor #TechForIndians इन हैस्टैग्स के साथ शेयर किया है. आईए जानते हैं Honor 90 और Honor 90 pro के कैमरे, बैटरी और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

कैमरा
Honor 90 में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आपको 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जिसमें 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर सपोर्ट भी दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा सेंसर भी होगा. वहीं, Honor 90 pro में भी आपको 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 32MP टेलीफोटो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही इसमें भी आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा सेंसर भी होगा.

बैटरी
Honor 90 में आपको 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी और वहीं Honor 90 pro में आपको 90w फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी.

स्पेसिफिकेशन्स
Honor 90 में आपको 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2664×1200 पिक्सल का पिक्चर रेजोल्यूशन होगा. ये एंड्रॉइड 3 पर बेस्ड होगा. वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MagicOS 7.1 होगा. इसमें आपको ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट भी मिलेगा.

वहीं, Honor 90 pro में आपको 6.78 inch FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा. Honor 90 pro में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. आपको Honor 90 pro वेरिएंट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ मिलेगा. इसके साथ ही ये भी एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड होगा वहीं इसका ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MagicOS 7.1 होगा.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Jaunpur News: बहुजन समाज के लिए मायावती का शासन रहा यादगार: श्रीकला सिंह

Jaunpur News: श्रीकला धनंजय सिंह ने जगह- जगह जुटी महिलाओं को संबोधन में कहा की देश की आज़ादी के...

More Articles Like This