Apple ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, पहली बार ‘iPhone Air’ मॉडल भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

टेक दिग्गज Apple ने मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी. इस सीरीज में कुल चार मॉडल— iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone Air पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है और इसमें प्रो-लेवल परफॉर्मेंस के साथ नया डिजाइन दिया गया है.

भारत में लॉन्चिंग शेड्यूल और प्री-ऑर्डर डेट

iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में 19 सितंबर से उपलब्ध होंगे. ग्राहक इन फोनों को 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे.

iPhone 17 सीरीज की भारत में कीमतें

▪️ iPhone 17

  • 256GB: ₹82,900
  • 512GB: ₹1,02,900

▪️ iPhone Air

  • 256GB: ₹1,19,900
  • 512GB: ₹1,39,900
  • 1TB: ₹1,59,900

▪️ iPhone 17 Pro

  • 256GB: ₹1,34,900
  • 512GB: ₹1,54,900
  • 1TB: ₹1,74,900

▪️ iPhone 17 Pro Max

  • 256GB: ₹1,49,900
  • 512GB: ₹1,69,900
  • 1TB: ₹1,89,900
  • 2TB: ₹2,29,900

iPhone Air के फीचर्स और डिजाइन

Apple का नया iPhone Air मॉडल टाइटेनियम फ्रेम और हाई-डेंसिटी बैटरी के साथ आता है. फोन में इनोवेटिव इंटरनल डिजाइन दिया गया है.

  • डिस्प्ले: 6.5 इंच Super Retina XDR
  • कैमरा: 18 मेगापिक्सल सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा और 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन कैमरा
  • कलर ऑप्शन: स्काई ब्लू, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक

iPhone 17 और Pro मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 17 को कंपनी ने ब्लैक, वाइट, मिस्ट ब्लू, सेज और लैवेंडर कलर में पेश किया है. इसमें 6.3 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. कैमरा सेटअप में 18MP फ्रंट कैमरा, 48MP मेन कैमरा और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है.

iPhone 17 Pro और Pro Max को कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

  • बॉडी: एल्युमिनियम यूनिबॉडी
  • डिस्प्ले: Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच
  • कैमरा: तीनों लेंस 48MP—मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो

उपयोगकर्ताओं की पहली प्रतिक्रिया

लॉन्च के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #iPhone17 और #iPhoneAir ट्रेंड करने लगे. यूजर्स ने खासकर iPhone Air के डिजाइन और फीचर्स की सराहना की है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सीरीज Apple को प्रीमियम सेगमेंट में और मजबूती देगी.

यह भी पढे: एनडीए के उम्मीदवार की शानदार जीत, सीपी राधाकृष्णन बने 15वें उपराष्ट्रपति

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version