X पर भी बंपर कमाई का सिलसिला शुरू, Elon Musk ने कंटेंट क्रिएटर्स को बांटे 166 करोड़ रुपये

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

X Earning: सोशल मीडिया प्लेटफार्म, इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की तरह X (पहले ट्विटर) पर भी तगड़ी कमाई का सिलसिला शुरू हो गया है. ट्विटर यानी X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. अब जिस भी यूजर्स के अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) हैं, वो X पर कमाई कर सकते हैं.

कंपनी के सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया है कि Ads रेवेन्यू प्रोग्राम शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कंपनी, कंटेंट क्रिएटर्स को 166 करोड़ से अधिक रुपये का पेमेंट कर चुकी है.

X से कैसे होगी कमाई?
बता दें कि X का Ads रेवेन्यू प्रोग्राम अपने योग्य क्रिएटर्स को कंटेंट के द्वारा कमाई करना का मौका देता है. यानी जो भी यूजर्स, क्रिएटर्स के पोस्ट या कंटेंट पर विज्ञापन देखता है तो कंपनी उससे होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को भी देती है.

ये भी पढ़ें- Tech News: Nokia के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा Discount, जल्दी करें नहीं तो स्टॉक हो जाएगा खाली

X से कमाई करने की शर्तें
एक्स के रेवेन्यू प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को कुछ शर्तें फॉलो करनी पड़ेंगी.

-सबसे पहले आपको X प्रीमियम या ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
-पिछले तीन महीने में आपके अकाउंट पर लगभग 5 मिलियन से ज्यादा पोस्ट इम्प्रैशन होने चाहिए.
-आपके अकाउंट पर 500 फॉलोअर्स का होना भी जरूरी है.

2024 में कंपनी को होगी मुनाफा
कंपनी के सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया कि कंपनी साल 2024 की शुरुआत में प्रॉफिट में होगी. उन्होंने कहा कि, “हम अच्छे नतीजों को देख करे हैं. हमारे अनुमान के मुताबिक, 2024 की शुरुआत में हम मुनाफा कमाने की स्थिति में रहेंगे.”

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version