2K AMOLED डिस्प्ले, 50MP क्वाड कैमरा के साथ, Xiaomi लॉन्च करेगा Mix Fold 3

Tech News: Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि Xiaomi ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Fold 3 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. Xiaomi 14 अगस्त को इसे चीन में लॉन्च करेगी. इस फोन का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे. अब इसका इंतजार खत्म होने को है. आईए जानते हैं Xiaomi के Mix Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और डिजाइन.

स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें Xiaomi Mix Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 8.02 इंच फोल्डेबल AMOLED पैनल और 2K रिजॉल्यूशन (120Hz का रिफ्रेश रेट) है. इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन का साथ कवर डिस्प्ले 6.5 इंच और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है. 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर वर्क करेगा. बैटरी Xiaomi Mix Fold 3 में आपको 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जोकि आपके फोन को लगभग 1.5 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकेगा.

कैमरा
आपको बता दें, Xiaomi Mix Fold 3 Xiaomi का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा और इसमें 4 कैमरा दिया गया है. मेन कैमरा Leica ब्रैंडिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का है.

डिजाइन
Xiaomi Mix Fold 3 में Xiaomi ने इसको सिंगल डिस्प्ले के साथ सिर्फ 4.93mm पतले डाइमेंशन के साथ बनाया है और फोल्ड करने पर इसकी मोटाई केवल 9.8mm होगी. Xiaomi Mix Fold 3 को 45 डिग्री से 135 डिग्री के बीच कहीं भी होल्ड किया जा सकेगा. आपको बता दें कि इस फोन को 5 लाख बार फोल्ड करके देखा गया है.

कीमत
Xiaomi Mix Fold 3 के कीमत की बात करें तो Xiaomi ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशीयल अनाउंसमेंट नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-

देश की 2 बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियां होंगी मर्ज, बदल जाएगा टीवी और ओटीटी देखने का अंदाज

More Articles Like This

Exit mobile version