Srikanth: ‘श्रीकांत’ का लॉन्च हुआ ‘पापा कहते हैं’ सॉन्ग, इमोशनल हो गए आमिर खान; वीडियो Viral

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Srikanth: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ (Srikanth) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म का एक गाना भी खूब चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, श्रीकांत में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का गाना ‘पापा कहते हैं’ का रीमेक है, जिसे 22 अप्रैल को लॉन्च किया गया. गाने के लॉन्च इवेंट में आमिर खान को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया. जहां एक्टर भावुक हो गए.

आमिर खान हुए भावुक

राजकुमार राव और अलाया एफ स्टारर फिल्म श्रीकांत एक नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में शरद केलकर भी मुख्य भुमिका में नजर आएंगे. 22 अप्रैल को फिल्म का सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ लॉन्च किया है. जिसमें आमिर खान बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए. लॉन्च के दौरान जब आमिर खान के इस स्पेशल गाने को एक नए तरीके से परफॉर्म किया गया तो एक्टर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने आंसू रोककर तालियां बजाईं. खास बात ये है कि इवेंट में श्रीकांत बोला भी नजर आए. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…

 

यूजर्स ने किए कमेंट

वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स सुपरस्टार आमिर खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आमिर खान उस समय के बेस्ट एक्टर थे.’ दूसरे ने लिखा- ‘आमिर खान और हार्ट इमोजी.’ एक अन्य ने लिखा- ‘अच्छा म्यूजिक हर किसी के दिल को छू जाता है. खुशी के पल लेजेंड के साथ.’

Latest News

PM Modi Birthday Gift: पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा, किंग चार्ल्स तृतीय ने दिया था गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदम्ब का एक पौधा...

More Articles Like This

Exit mobile version