Bhojpuri: ‘एक परिंदा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, भोजपुरी में नहीं बनी अब तक ऐसी फिल्म

Must Read

Ek Parida First Look: भोजपुरी फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि इन दिनों भोजपुरी फिल्मों का निर्णाण काफी तेजी से किया जा रहा है. इस बीच भोजपुरी फिल्मों के शौकिनों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, आगामी नई भोजपुरी फिल्म एक परिंदा का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य किरदारों की तस्वीर काफी इंटेंस लुक में दिख रही है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक देखने के बाद भोजपुरिया दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है. इस फिल्म का जो लुक जारी किया गया है कि उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी काफी अलग रहने वाली है.

फिल्म का पोस्टर आया सामनें

फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी किया गया है, उसमें एक्ट्रेस अवधेश मिश्रा, माही श्रीवास्तव और रागिनी मिश्रा बहुत ही गंभीर नजर आ रहे हैं. तीनों ही इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार है. रत्नाकर कुमार इससे पहले कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म एक परिंदा के निर्देशक खुद अभिनेता अवधेश मिश्रा ही हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी फिल्म का फर्स्ट लुक इतना डार्क दिया गया है, ये पहली बार हो रहा है. इस फिल्म को पोस्टर को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि ये फिल्म काफी अलग होने जा रही है. फिल्म के मेकर्स का कहना है कि ये अब तक भोजपुरी की सभी फिल्मों से हटके होने वाली है. दरअसल, इस फिल्म के मुहूर्त की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं थी, उस वक्त से ही फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में कौन कौन रोल कर रहा इसकी जानकारी मेकर्स ने दे दी है. फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत एक परिंदा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं, इसके सह निर्माता निवेदिता कुमार हैं. इस फिल्म की कहानी का लेखन व निर्देशन अवदेश मिश्रा ने किया है. फिल्म में मुख्य किरदार अवधेश मिश्रा, माही श्रीवास्तव, रागनी मिश्रा, हर्षित, अनिता रावत, अनिल रस्तोगी, अनूप अरोरा, महेश आचार्य सहित कई कलाकारों ने निभाया है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, पंजाब की 4 लोकसभा सीटों पर उतारा उम्मीदवार

Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो गया है. अन्य पांच चरणों के लिए...

More Articles Like This