Bodyache: मांसपेशियों की दर्द बनी आफत, इन नुस्खों को अपना पाएं लाभ!

Bodyache : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शरीर के लिए वक्त निकाल पाना काफी कठिन काम है. ऐसे में कई लोग मांसपेशियों के दर्द के शिकार रहते हैं. इस दर्द से त्वरित लाभ के लिए लोग दवा यानी की पेनकिलर का सहारा लेते हैं. दवा का ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक होता है. ऐसे में आपको हम इस ऑर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि अगर, आपके मांसपेशियों में भी दर्द रहता है तो इसके लिए दवा पर आश्रित होने के बजाय अपने खान पान में परिवर्तन लाने की कोशिश करें. इससे न केवल शरीर ठीक रहेगा बल्कि दर्द में भी कमी महसूस होगी.

अमूमन देखा जाता है कि मांसपेशियों का दर्द कभी कभी काफी तेज रहता है तो कभी खुद से ठीक हो जाता है. लेकिन कुछ दिनों तक रहने वाला दर्द कई दिनों तक सताता है. इस दर्द के वजह से डिहाइड्रेशन, बहुत ज्यादा मेहनत या वर्कआउट एक समय पर न्यूरोमस्कुलर की दिक्कत के साथ कई कारणों से हो सकता है.

यह भी पढ़ें-

इन आइटम को करें खानें में शामिल

  • एक्सपर्ट्स की माने तो हेम्प (भांग) के बीज और चिया सीड्स को ओमेगा-3 प्लांट सोर्स हैं जो सूजन, मांसपेशियों की जकड़न और दर्द को कम करते हैं इस आइटम्स को खाने में शामिल करना चाहिए.
  • खाने में तरबूज को शामिल करना चाहिए. तरबूज में अमीनो एसिड एल- सिट्रीलाइन होता है, जो शरीर में होने वाले दर्द को राहत देने का काम करता है. ऐसे में खाने में तरबूज का सेवन करें.
  • मांशपेशियों में हो रहे दर्द में ड्राई फ्रूट्स का सेवन काफी लाभकारी साबित हो सकता है. ड्राई फ्रूट्स में मैग्नीशियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है जो मांसपेशियों की मरम्मत में शरीर की मदद करा है और दर्द से राहत मिलता है.
  • खानें में ग्रीक योगर्ट के सेवन से पोटैशियम, फास्फोरम और कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है.जो मसल्स क्रैंप के साथ हार्ट बीट को भी रेगुलेट करता है.
  • खाने में नारियल पानी का सेवन शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करता है. नारियल में मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम, मैग्निशियम और फास्फोरस दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

(लेख में दिए गए सुझाव सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श जरुर लें.)

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version