Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, खिल उठेगा घर का कोना-कोना

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diwali Rangoli Designs: हिंदू धर्म के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है दीपावली. कल देश भर में दीपावली का महापर्व मनाया जाएगा. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. इस पर्व के लिए लोग पहले से ही घरों को सजाने संवारने में लग जाते हैं.

दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्‍मी के स्‍वागत में रंगोली बनाने की भी परंपरा है. मान्‍यता है कि दिवाली के दिन अगर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाए तो मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. रंगोली के बिना दिवाली की सजावट अधूरी लगती है. यदि आपको भी इस बार दिवाली पर घर में खूबसूरत रंगोली बनानी है तो ये कुछ Latest Diwali Rangoli Designs जरूर ट्राई करें.

लक्ष्‍मी गणेश वाली रंगोली (Diwali Rangoli Designs) 

दिवाली के शुभ अवसर पर आंगन में भगवान गणेश, मां लक्ष्‍मी, स्‍वास्तिक और शुभ-लाभ के डिजाइन को सेलेक्‍ट कर सकते हैं. इन डिजाइन को बनाना बेहद आसान हैं ये जल्‍दी बन कर तैयार हो जाते हैं.

Easy and Beautiful om ganpati ji rangoli. ॐ गणपति रंगोली। - YouTube | Rangoli designs flower, Free hand rangoli design, Rangoli designs

पिकॉक डिजाइन रंगोली

ज्‍यादातर लोगों को पिकॉक डिजाइन रंगोली बनाना पसंद होता है. यदि आपको भी मोर डिजाइन रंगोली बनाना है तो ये खूबसूरत रंगोली आप ट्राई करे. मोर के पंख जिस तरह से इसमें फैले हुए हैं, उससे ये रंगोली बेहद ही खूबसूरत दिख रही है.

Best Latest Rangoli Design for Diwali 2024 see photos|इस दीवाली अपने घर पर बनाएं ये आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन

फूलों और दीपों से बनाएं रंगोली

फूलों की मदद से भी खूबसूरत रंगोली बनाई जाती है. यदि आप फूलों से रंगोली बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन जरूर बनाएं. इस तरह की रंगोली डिजाइन बनाना बेहद आसान है. यह कम जगह पर आसानी से बनाई जा सकती हैं. इस रंगोली डिजाइन को बनाने के लिए आपको दीए और फूलों की जरूरत होगी. आप अपने पसंद के हिसाब से अलग-अलग फूलों का यूज कर सकती हैं. फूलों की यह रंगोली सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी.

Flower Rangoli Design: Make beautiful Rangoli with flowers on Diwali

रंगों से सजी रंगोली

मार्केट में रंगोली पाउडर आसानी से मिल जाता है. आप चाहें तो चावल के आटे, हल्दी और गेरू आदि के प्रयोग से भी सुंदर रंगोली बना सकती हैं. इसी तरह से रंगोली कई घरों में बनाई जाती है. इसे बनाने में पैसों के साथ ही टाइम की भी बचत होगी.

Diwali Rangoli design 2023: इस दिवाली बनाएं ये आसान और लेटेस्ट तरीके से रंगोली डिजाइन

चॉक से रंगोली बनाएं

अगर आप फर्श पर सीधा रंगोली नहीं बना पाते हैं तो चॉक की मदद से भी रंगोली बना सकते हैं. अपने पसंद के हिसाब से कोई भी डिजाइन चॉक की मदद से जमीन पर उतार लें. फिर उसमें अपनी मनपसंद रंगों को भरें.

 

ये भी पढ़ें- Chhoti Diwali: आज नरक चतुर्दशी पर भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना नाराज हो जाएंगे यमराज

Latest News

बिहार चुनावः लालू-राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़ फूट-फूटकर रोया RJD नेता, टिकट बेचने का लगाया आरोप

पटना: विधानसभा चुनाव के बयार के बीच बिहार में सियासी सरगर्मी चरम पर है. महागठबंधन के प्रमुख घटक दल...

More Articles Like This