Eid-al-Adha 2023 Wishes: इन खूबसूरत विशेज के जरिए अपने करीबियों को दें बकरीद की मुबारकबाद

Must Read

Eid-al-Adha 2023 Wishes: आज दुनिया भर में ‘बकरीद’ (Eid-Ul-Adha 2023) मनाया जा रहा है. इस्लाम धर्म की मानें तो इस पर्व की तारीख धुल हिज्जा महीने के चांद दिखाई देने पर तय होती है. इस पर्व का इतिहास हजारों साल पुराना है. मान्यता है कि इस पर्व को मनाने की शुरुआत पैगंबर हजरत इब्राहिम के काल से हुई थी. कुरान के मुताबिक, पैगंबर हजरत इब्राहिम (Hazrat Ibrahim) ने अपना जीवन खुदा को समर्पित कर दिया था. वह दिन में पांच बार नवाज अदा करने के साथ अल्लाह की इबादत करते थे.

हजरत साहब की परीक्षा लेने के लिए अल्लाह ने उनकी सबसे कीमती चीज की कुर्बानी मांगी. उस समय हजरत साहब के पास उनके लिए सबसे कीमती उनका बेटा था, जो उन्हें कई सालों की मन्नत के बाद नसीब हुआ था. लेकिन, उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया. उन्होंने अपने आंखो पर पट्टी बांधकर बेटे को कुर्बान कर दिया. लेकिन, जब उन्होंने अपनी आंखो से पट्टी हटाया, तो उनका बेटा उनके सामने सही सलामत खड़ा था. अल्लाह की रहमत से उनके बेटे को एक खरोंच तक नहीं आई थी. इस दिन से प्रत्येक वर्ष धुल हिज्जा माह के 10वें दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाता है.

इस खास मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, एसएमएस लेकर आए हैं. जो लोग इस बकरीद अपनी फैमिली और दोस्तों से दूर हैं, उन्हें वॉलपेपर, व्हाअट्सएप स्टेटस और फेसबुक के जरिए शुभकामनाएं संदेश भेजकर स्पेशल फिल करवा सकते हैं.

Bakrid 2023 wishes फोटो  The Printlines
Bakrid 2023 wishes फोटो The Printlines

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
बकरीद मुबारक 2023

Bakrid 2023 wishes फोटो  The Printlines
Bakrid 2023 wishes फोटो The Printlines

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
बकरीद मुबारक 2023

Bakrid 2023 wishes फोटो  The Printlines
Bakrid 2023 wishes फोटो The Printlines

समंदर को उसका किनारा मुबारक़
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को बकरीद मुबारक।
बकरीद मुबारक 2023

Bakrid 2023 wishes फोटो The Printlines
Bakrid 2023 wishes फोटो The Printlines

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
आपको मुबारक हो बकरीद
बकरीद मुबारक 2023

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप सभी को बकरीद मुबारक
बकरीद मुबारक 2023

ऊपर दिए इन शानदार विशेज और इमेजेस, के जरिए दें अपनी फैमिली और दोस्तों को ईद उल अजहा/बकरीद की शुभकामनाएं।

Latest News

Israel-Hamas War: आतंकी हमले में भारतीय इजरायली सैनिक की मौत, साजिश के तहत किया गया हमला

Israel-Hamas War: लगभग एक साल से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच गुरुवार को एक भारतीय मूल का 24...

More Articles Like This