Teachers Day 2025 Wishes: अपने शिक्षक के त्याग-समर्पण के लिए ऐसे करें धन्यवाद, भेजें ये संदेश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Teachers Day 2025 Wishes: कहते हैं कि एक अच्छा शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करता है. शिक्षकों के त्याग और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश के सभी स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो शिक्षक और छात्रों के बीच का अनमोल रिश्ता दर्शाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने शिक्षक के इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार संदेश लेकर आए हैं.

Teachers Day 2025 Wishes

1. ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,
आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास
शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,
आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश.

2. शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,
हमेशा हमारे साथ रहता है
शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,
उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए.

3. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना.

4. क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं.

5. गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है.

6. शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,
उन्होंने हमें बनाया अद्भुत
बच्चों के मन में रोशनी लाते,
उन्हें सही राह दिखाते.

7. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.

8. गुरु ब्रह्मा,
गुरु विष्णु,
गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह
तस्मय श्री गुरुवनमः

9. गुरु गोविंद दोउ खड़े,
काके लागू पाव,
बलिहारी गुरु आपने,
गोविंद दियो बताय.

10. बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान.

11. भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे.

12. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

13. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

14. रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं.

15. जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.

16. गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में तेज आवाज में गाना बजाने पर हो सकती है यह सख्त सजा, जानें कौन सा लागू हुआ नियम..?

Latest News

Hair Fall Solution Tips: झड़ते बालों को रोकने का आसान घरेलू तरीका, आज़माएं ये देसी हेयर केयर टिप्स

बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. जानिए कैसे घरेलू नुस्खों जैसे प्याज का रस और शहद की मदद से बालों को झड़ने से रोकें बिना किसी केमिकल के...

More Articles Like This