Hair Fall Solution Tips: झड़ते बालों को रोकने का आसान घरेलू तरीका, आज़माएं ये देसी हेयर केयर टिप्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hair Fall Solution Tips: आज के समय में बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या आम हो चुकी है. चाहे महिलाएं हों या पुरुष, अधिकतर लोग टूटते और झड़ते बालों से परेशान हैं. तमाम तरह की हेयर केयर करने के बाद भी बालों का झड़ना नहीं रुक रहा है. अक्सर लोग इस परेशानी को दूर करने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जो बालों को और भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

डॉक्टर्स की मानें तो बाल झड़ने की एक बड़ी वजह पोषण की कमी (Nutritional Deficiency), स्ट्रेस और अनहेल्दी लाइफस्टाइल है. अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं. यहां हम आपको कुछ ऐसे देसी और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के काम करेंगे और आपके बालों को मजबूत बनाएंगे.

यह भी पढ़ै: डायबिटीज का रामबाण इलाज, मरीजों को रोजाना इस चूर्ण का करना चाहिए सेवन, कम होगा शुगर


झड़ते बालों को रोकने के असरदार घरेलू नुस्खे

1. प्याज का रस (Onion Juice)

प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है. प्याज का रस निकालकर कॉटन की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से बाल धो लें.

2. बालों को साफ रखें

डेंड्रफ और स्कैल्प की गंदगी भी बाल झड़ने का बड़ा कारण है. हफ्ते में कम से कम दो बार माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं. इससे स्कैल्प हेल्दी रहेगा और हेयर फॉल कम होगा.

3. बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं

गर्म पानी से बाल धोने से उनका नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं. बाल धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.

4. शहद का उपयोग करें

शहद बालों को नैचुरल शाइन और नमी देता है. 2-3 चम्मच शहद को अपने हेयर कंडीशनर में मिलाएं और बालों पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें.

यह भी पढ़ै: क्या होता है फेरेटिन टेस्ट? क्यों होता है महिलाओं के लिए आवश्यक


बाल झड़ने की मुख्य वजहें

  • खराब खानपान और नींद की कमी
  • अधिक स्ट्रेस और थकावट
  • ज्यादा हेयर स्टाइलिंग या हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल
  • प्रदूषण और धूल

यह भी पढ़ै: रिसर्च में बड़ा दावा, नुकसान नहीं फायदेमंद है चाय, इन गंभीर बीमारियों में भी कारगर


क्या करें?

  • हेल्दी डाइट लें: विटामिन A, C, D, E, आयरन और बायोटिन से भरपूर चीज़ें खाएं.
  • हफ्ते में एक बार ऑयलिंग ज़रूर करें.
  • हर्बल और नेचुरल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.
  • योग और मेडिटेशन से तनाव कम करें.

डिसक्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है और इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार का मेडिकल या प्रोफेशनल सलाह प्रदान करना नहीं है. बालों की देखभाल या किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए कृपया किसी योग्य डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श लें. घरेलू नुस्खे व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित होते हैं और हर किसी पर एक समान असर नहीं दिखा सकते. किसी भी उपचार को अपनाने से पहले सावधानी बरतें.

यह भी पढ़ै: ब्रेन स्ट्रोक से पहले शरीर करता है ये इशारे, बचने के लिए करें ये उपाय

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की घटी कीमत, चांदी के भाव स्थिर, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This