Cloud Burst: हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

Must Read

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के पास कैस गांव में सोमवार तड़के सुबह बादल फटने की घटना सामने आई है. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में दो वाहन और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं इससे कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, मृतक की पहचान चंसारी गांव निवासी बादल शर्मा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: UP में मौसम विभाग की चेतावनी, 72 घंटे तक इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

बता दें कि घायलों की पहचान खेम चंद, सुरेश शर्मा और कपिल के रूप में हुई है, जिन्हें कुल्लू के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां पर उनका प्ररंभिक उपचार चल रहा है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने इस मामले पर बताया कि सुबह करीब 3.35 बजे बादल फटा, जब पूरा गांव सो रहा था. इस के कारण पूरे गांव में बाढ़ आ गई.

इसी के साथ सोमवार सुबह मामूली भूस्खलन से कुल्लू और रायसन के बीच राजमार्ग के दो हिस्से बंद हो गए. हालांकि, कुछ ही घंटों में सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया. एसडीएमए के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 24 जून से अब तक 53 भूस्खलन और 41 अचानक बाढ़ की जानकारी सामने आई है. मानसूनी बारिश से राज्य में कुल नुकसान 4414 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This