Spotify ने यूजर्स को दिया ‘झटका’, महंगा किया Premium Plan, जानें नई कीमत

Spotify: कई देशों में Music स्ट्रीमिंग एप Spotify ने अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है. जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, Spotify ने यह फैसला घाटे से उबरने के लिए लिया है. कंपनी उम्मीद लगा रही है कि Premium Plan में इजाफा करने से रेवेन्यू में भी इजाफा होगा.

ये भी पढ़े:- SECR Recruitment 2023: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, Railway में 1000 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्तियां

बता दें कि Spotify के प्लान 1 डॉलर यानी लगभग 80 रुपये तक महंगे हुए हैं. अमेरिका में अब प्रीमियम सिंगल प्लान की कीमत 10.99 डॉलर यानी लगभग 900 रुपये हो गया है, वहीं डुओ प्लान की कीमत 14.99 डॉलर यानी लगभग 1,230 रुपये, फैमिली प्लान की कीमत 16.99 डॉलर यानी लगभग 1,390 रुपये और स्टूडेंट प्लान की कीमत 5.99 डॉलर यानी लगभग 490 रुपये हो गए है.

भारत में Spotify के प्रीमियम प्लान की कीमत में 7 रुपये प्रतिदिन का इजाफा हुआ है. भारत में अब प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान की कीमत 119 रुपये प्रति महीना हो गया है. वहीं डुओ प्लान की कीमत 149 रुपये और फैमिली प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है.

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version