Mother’s Day 2025: कब और कैसे हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत? जानिए इसका इतिहास

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mother’s Day 2025: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 11 मई यानी आज मनाया जा रहा. किसी एक दिन को मां के नाम समर्पित करना काफी नहीं है. इसके बावजूद मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. तो आइए मदर्स डे के इस मौके पर जानते है कि आखिर मातृत्व दिवस मनाने के पीछे की वजह क्या है और इसको कब से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी.

मदर्स डे मनाने का इतिहास

मातृत्व दिवस (Mother’s Day 2025) मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी. एना जॉर्विस एक शांति कार्यकर्ता थी, जो अपनी मां एन रीव्स जार्विस का सम्मान करना चाहती थीं. जिसके लिए एना ने वेस्ट वर्जीनिया में एक मेमोरियल रखा और मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे की मान्यता दिलवाने के लिए अभियान चलाया.

जिसके बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने 1914 अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया. तब से अमेरिका, यूरोप और भारत समेंत कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा.

क्या है उद्देश्य

एना जॉर्विस को अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार और लगाव था. वो अपनी मां से बहुत इंस्पायर हुआ करतीं थीं और उन्होंने अपनी मां की मृत्यु के बाद शादी न करने का फैसला लिया. एना ने अपना सारा जीवन अपनी मदर के नाम करने का संकल्प लिया और अपनी मां को सम्मान देने के उद्देश्य से मदर्स डे की शुरूआत की. इसके लिए एना ने ऐसी तारिख को चुना जो उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आस-पास ही पड़े. बता दें कि यूरोप में मदर्स डे को मदरिंग संडे (Mothering Sunday) कहा जाता है, जबकि ईसाई समुदाय से लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के नाम से भी पुकारते हैं.

ये भी पढ़ें- Mothers Day 2025: ‘तेरी ममता की छांव में हर दुख छोटा लगता है…’, मदर्स डे पर अपनी मां को भेजें ये प्यारे संदेश

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This