Sawan Mehndi Designs: सावन के लिए बेस्‍ट हैं मेहंदी के ये डिजाइन, बढ़ा देंगी हाथों की सुंदरता 

Must Read

Sawan Mehndi Designs: आस (4 जुलाई) से सावन महीने की शुरूआत हो गई है. आपको बता दें कि इस बार का सावन बेहद खास है, क्योंकि इस बार सावन पूरे दो माह तक चलने वाला है. ऐसे में हर महिला इसका इंतजार कर रही थी. आपको बता दें कि सावन के महीने में मेहंदी लगाने का काफी रिवाज है. मेहंदी की वजह से हाथ और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.

ये भी पढ़े:- Sawan 2023: आज से शिव आस्था का पवित्र महीना शुरू, जानें पूजन विधि, मुहूर्त और सावधानियां…

ऐसे में आज हम आपको मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने हाथों में लगा कर हाथों की सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं. आइए देर ना करते हुए आपको मेहंदी के कुछ डिजाइन दिखाते हैं…

Sawan Mehndi Designs
Sawan Mehndi Designs

हाथ पर बनाएं माता पार्वती और महादेव की तस्‍वीर

आप अगर सावन के इस पावन महीने में मेहंदी रचा रही है. तो इस बार आपने हाथों पर महादेव और माता पार्वती की तस्वीर जरूर बनवाएं.

Sawan Mehndi Designs
Sawan Mehndi Designs

हाथ पर बनाएं शिवलिंग

आपको बता दें कि सावन के महीने में भक्‍त शिवलिंग पर जल चढ़ाते है. अगर आप चाहे तो अपनी मेहंदी में शिवलिंग की तस्वीर बना सकती हैं.

Sawan Mehndi Designs
Sawan Mehndi Designs

शिवलिंग पर जल चढ़ाती हुई महिला

आप अगर अपने हाथ में शिवलिंग पर जल चढ़ाती हुई महिला की तस्वीर बनाएंगी, तो ये देखने मेहंदी में काफी प्यारी लगेगी. इसे अपनी हथेली के बीच में बनाएं और आस-पास हाथ भर लें.

Sawan Mehndi Designs
Sawan Mehndi Designs

बनवाएं शिवालय की तस्वीर

आप अपने हाथों में शिवालय की तस्वीर बना सकती हैं. आपको इसके लिए बस हाथ के बीच में शिवलिंग बनानी है और उसके आस-पास घंटियां जरूर बनाएं.

Latest News

UP Crime: गोली मारकर BJP विधायक के मामा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

UP Crime: यूपी के अमरोहा से सनसीखेज घटना की खबर है. यहां बुधवार की देर रात हसनपुर विधानसभा क्षेत्र...

More Articles Like This