Bol Bam Song: प्रेमिका से नाराज हो पवन सिंह ‘भोले भंडारी’ की भक्ति में डूबे आए नजर, वीडियो आया सामने

Must Read

Pawan Singh Sawan Bol Bam Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर और सिंगर पवन सिंह को पावर स्टार के तौर पर जाना जाता है. पवन सिंह की आवाज के दीवाने न केवल भोजपुरी समाज के लोग हैं, बल्कि पवन के गानें विदेशों तक में गाए जाते हैं. सावन के पावन में महीने में पवन के गानों का इंतजार दर्शकों को रहता है. ऐसे में वो अपने फैंस का मन जरुर रखते हैं. हाल ही में पवन के सावन के कई विशेष गानें रिलीज किए गए जो काफी वायरल रहे. आज सिंगर पवन सिंह का एक और गाना रिलीज किया गया जिसके बोल भोले भंडारी है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिल कर गाया है और इस गानें में चांदनी सिंह ने अभिनय किया है.

गानें को मिला अच्छा रिसपांस
भोजपुरी गानों की बात हो तो पवन सिंह का नाम सबसे पहले आता है. हो भी क्यों ना, देश ही नहीं विदेशों में भी पवन के गाने गाए और सुने जाते हैं. इस बीच पवन सिंह आज एक गाना रिलीज किया गया. ये पवन सिंह का शिव भजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को नाइट थीम पर शूट किया गया है. जो लोगों को पसंद आ रहा है. इस वीडियो सांग को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

गाने में ये कलाकार
वीडियो सांग भोले भंडारी को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने में चांदनी सिंह ने एक्टर के साथ अभिनय किया है. गाने को विशाल भारती ने लिखा है, संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. इसे एल्बम भोले भंडारी के बैनर तले बनाया गया है. गाने को आदिशक्ति के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

BSNL और डाक विभाग का बड़ा कदम: अब डाकघरों में मिलेंगे बीएसएनएल सिम और रिचार्ज की सुविधा

BSNL और भारतीय डाक विभाग ने साझेदारी की है, जो मजबूत साइबर सुरक्षा और डेटा गोपनीयता के साथ देशभर में मेक-इन-इंडिया 4G मोबाइल नेटवर्क को बढ़ावा देगी. इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

More Articles Like This