ED ने Tamil Nadu के विद्युत मंत्री V Senthil Balaji को किया गिरफ्तार, DMK ने लगाए टॉर्चर के आरोप

Tamil Nadu News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) के घर पर छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें अरेस्‍ट कर लिया गया है. बताया जा रहा है, वी सेंथिल बालाजी को पीएमएलए के तहत अरेस्‍ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक बालाजी को एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:- भारत के NSA की US के राजदूत ने की तारीफ, कहा- ‘अंतरराष्ट्रीय खजाना हैं डोभाल’

जहां, एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी. इससे पहले बुधवार की सुबह उन्हें एक सरकारी अस्पताल के ICU में एडमिट कराया गया है. DMK के नेताओं का आरोप है, सेंथिल बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के बाद बेचैनी की शिकायत की थी. वहीं राज्य के मंत्री पीके सेकर बाबू (PK Sekar Babu) ने कहा, बालाजी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें टॉर्चर किया गया हो. 

ये भी पढ़े:- Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर प्रशासन, गुजरात के तटीय इलाकों में सेना तैनात

Latest News

रकुल प्रीत सिंह ने Aishwarya Rai Bachchan को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा ये खास नोट

Aishwarya Rai Bachchan: मंगलोर की साधारण लड़की से लेकर विश्व भर में अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली अभिनेत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version