Delhi Blast: जांच एजेंसियां दिल्ली बम ब्लास्ट घटना की जांच में जुटी हुई है. इस जांच में सामने आया है कि संदिग्धों के पास I20 के अलावा एक और लाल रंग की कार थी. दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पर लाल eco sports कार की तलाश के लिए अलर्ट किया गया है.
यूपी, हरियाणा पुलिस को भी लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है. दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश करने के लिए सतर्क कर दिया गया है.
कार की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की पांच टीमें
लाल रंग की संदिग्ध कार का नंबर DL10CK0458 है. यह दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक पते पर रजिस्टर्ड है. यह कार 22 नवंबर 2017 को खरीदी गई थी. दिल्ली पुलिस को लाल कलर की ECO SPORTS कार की तलाश है. ये कार संदिग्ध आतंकियों की बताई जा रही है. संदिग्ध कार फोर्ड की Eco sports है. दिल्ली पुलिस की पांच टीमें इस संदिग्ध कार की तलाश में जुटी हैं.
मालूम हो बीते सोमवार की देर शाम दिल्ली में लालकिला के पास एक I20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था. इस जबरदस्त ब्लास्ट से दिल्ली दहल उठी थी. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है और अभी 21 घायल लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.