Argentina Elections: रविवार को संपन्न मध्यावधि चुनावों में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जावियर मिलेई ने प्रमुख जिलों में निर्णायक जीत हासिल की. इस जीत के साथ उन्हें कांग्रेस (संसद) में मजबूती मिली है. इससे वह अपने सख्त मुक्त बाजार सुधारों को लागू कर पाएंगे. उन्हें अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अरबों डॉलर के समर्थन की उम्मीद है.
40 फीसदी वोट हासिल की मिलेई की पार्टी ने
स्थानीय मीडिया और चुनाव प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, मिलेई की पार्टी ‘ला लिबर्टाड अवांजा’ ने राष्ट्रीय चुनावों में 40 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए. पार्टी को निचले सदन के लगभग आधे सदस्यों को दोबारा चुनने में सफलता मिली. सीनेट के एक तिहाई सदस्यों के चुनाव में भी उनकी पार्टी ने आठ प्रांतों में से 6 में जीत दर्ज की. इसके मुकाबले वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले विपक्ष ने केवल 31 फीसदी वोट हासिल किए, जिसे विश्लेषकों ने कई वर्षों में गठबंधन का सबसे कमजोर प्रदर्शन बताया.
जीत के बाद क्या कहा राष्ट्रपति मिलेई ने?
जीत के बाद मिलेई ने कहा कि उनकी पार्टी निचले सदन में 37 सीट से बढ़कर 101 सीट और सीनेट में 14 और सीट जीतकर कुल 20 सीट हासिल कर चुकी है. इस मजबूत स्थिति से उनके लिए राष्ट्रपति वीटो लागू करना, महाभियोग रोकना और आगामी महीनों में कर और श्रम सुधार लागू करना आसान होगा.
मिलेई ने अपने पार्टी मुख्यालय में मंच पर आकर अपनी प्रसिद्ध डैथ-मेटल धुन के कुछ शब्द गाए और कहा, ‘मैं एक खोई हुई दुनिया का राजा हूं.’ उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्जेंटीना के लोगों ने पेरोनिज्म के दशकों के शासन को पीछे छोड़ दिया है और प्रगति को चुना है. पेरोनिज्म अर्जेंटीना में एक प्रसिद्ध राजनीतिक विचारधारा है, जिसे 1940-50 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति हुआन पेरॉन ने बढ़ावा दिया था.
ट्रंप ने दी थी चेतावनी
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस चुनाव ने उस समय वॉशिंगटन और वॉल स्ट्रीट का भी काफी ध्यान आकर्षित किया, खासकर जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर मिलेई चुनाव हार जाते हैं तो अर्जेंटीना को 20 अरब डॉलर की मदद रद्द की जा सकती है. हालांकि, मतदान अनिवार्य होने के बावजूद केवल 68 फीसदी मतदान हुआ. यह 1983 में लोकतंत्र की वापसी के बाद सबसे कम मतदान प्रतिशत में से एक था.