Gupt Navratri Remedy: नवरात्रि में इन विशेष उपायों से युवतियों की शादियों में आ रही बाधा होगी दूर, जानिए पूजा विधि

Must Read

Gupt Navratri Remedy: आषाढ़ माह में पड़ने वाली गुप्त नवरात्रि इस साल 19 जून से शुरू होने जा रही है. वहीं इसका समापन 28 जून को होगा. सनातन धर्म में इसका कुछ खास महत्व है. गुप्त नवरात्रि में की गई पूजा का अलग महत्व है और इसके लिए कुछ अलग प्रवाधान है. कहा जाता है कि इस नवरात्रि में उन युवतियों को विशेष कर पूजा करनी चाहिए जिनकी शादियों में बाधाएं आ रही है. अगर सच्चे मन से वो मां दुर्गा की पूजा कर रही हैं तो इसका लाभ काफी जल्द ही मिलता है.

शास्त्रों में इस बात का वर्णन है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान यदि मां के सभी रूपों की पूजा की जाए तो संभव है कि जीवन में आ रही परेशानियों से आराम पाया जा सकता है. ज्योतिषाचार्यों की माने तो जिन युवतियों की शादी में अड़चन आ रही हो वो नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय मात्र से अपनी इस बाधा को दूर कर सकती हैं. ऐसी युवतियों को गुप्त नवरात्री के दौरान माता को श्रृंगार अर्पण करना चाहिए.

40 दिनों तक करें उपासना

इससे मां प्रसन्न होती है और शादी में आ रही बाधाओं को दूर होने में मदद मिलती है. इसके लिए युवतियों नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर 40 दिनों तक पूजा अर्चना करनी चाहिए. नियमित प्रातः काल में जगकर, स्नान ध्यान इत्यादि कर के लाल रंग के कपड़े को पहनकर भाव के साथ मां की उपासना करनी चाहिए. वहीं इस दौरान मां को श्रृंगार की वस्तुओं को भेंट करना चाहिए. मां दुर्गा के रुपों का ध्यान करते हुए ‘ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि’मंत्र का जाप करना चाहिए.

मां के इन रूपों की होती है पूजा

गुप्त नवरात्रि में मां के सभी रूपों का पूजा अगर की जाए तो इसका फल काफी अच्छा माना जाता है. इस साल गुप्त नवरात्रि का त्योहार 19 जून से शुरू हो रहा है. वहीं ये 28 जून तक रहेगा. 19 जून को सुबह 5 बजकर 23 मिनट से लेकर 7 बजकर 27 मिनट तक कलश स्थापन के लिए शुभ मुहूर्त माना गया है.

  • 19 जून: घटस्थापना या कलश स्थापना, मां शैलपुत्री पूजा
  • 20 जून: ब्रह्मचारिणी पूजा
  • 21 जून: चन्द्रघण्टा पूजा
  • 22 जून: कूष्माण्डा पूजा
  • 23 जून: स्कन्दमाता पूजा
  • 24 जून: कात्यायनी पूजा
  • 25 जून: कालरात्रि पूजा
  • 26 जून: दुर्गाअष्टमी, महागौरी पूजा
  • 27 जून: सिद्धिदात्री पूजा
  • 28 जून: नवरात्रि पारण

यह भी पढ़ें-

Father’s Day 2023: फादर्स डे के खास अवसर पर पापा को दें ये गिफ्ट, नहीं रहेगा उनके खुशी का ठिकाना

Latest News

सीएम केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, उप राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है....

More Articles Like This